Travel

Travel to Japan | Facts about Japan | History and Documentary about Japan in Urdu & Hindi| Duniya Tv



Travel to Japan | Facts about Japan | History and Documentary about Japan in Urdu & Hindi| Duniya Tv

Japan is an island country in East Asia. It is located in the northwest Pacific Ocean, and is bordred on the west by the Sea of Japan, extending from the Sea of Okhotsk in the north towards the East China Sea, Philippine Sea, and Taiwan in the south.
Japan is a fascinating country with a rich history and culture. It is known for its beautiful scenery, delicious food, and friendly people.
……………………………………………………………………………………….
Your Queries,
Travel to Japan | Top places in Japan | Facts about Japan | History of Japan | Documentary about JapanJapan | Japan | Tokyo | How to travel to Japan | Japan visa | Japan visit | Japan tour | Tourist places in Japan | Tokyo Japan | Japanese | Japanese people | Japanese food | Japanese lifestyle | Tokyo airport | Tokyo tower | Japanese culture | Hiroshima | Nagasaki | Japan weather | Best places in Japan | places to visit in Japan | Tokyo nightlife | Japan currency | Japanese flag | currency of Japan | Japanese passport | Japanese Airline | Travel tips about Japan | Japan travel guide | Japan visa updates | Japan embassy in Pakistan | Fuji mountain | Beautiful places in Japan | Japan tour | Japan vlogs | History and Documentary about Japan in Urdu & Hindi | Travel vlogs | Documentary about Japan | Japan video | trending | trending videos | Japan documentary in Urdu | Japan documentary in Hindi | Duniya Tv | Hindi travel documentary | Pakistan travel documentary | history in Urdu | duniya history | Urdu documentary | travel documentary India

history in Urdu, travel vlog documentary, mysterious facts channel, travel adventure documentary, Pakistan travel documentary, history channel documentaries full episode, history channel documentary hindi, travel to Japan from pakistan
………………………………………………………………………………………………
#travel #japan #trending #facts #history #documentary #tour #tokyo #tourism #DuniyaTv

[संगीत] दुनिया टीवी देखने वाले तमाम मजज नाजरीन को अस्सलाम वालेकुम दोस्तों आज की इस वीडियो में हम आपको जापान की सैर के साथ-साथ इस मुलक की तारीख और ऐसी हैरान कुन मालूमात भी फाहम करेंगे जिनसे आज से पहले आप शायद ना वाकिफ हो इसलिए वीडियो को एंड तक लाजमी देखिए वीडियो का बकायदा आगाज करने से पहले तमाम नए आने वाले नाजरीन से गुजारिश है कि हमारी हौसला अफजाई के लिए हमारे इस चैनल दुनिया टीवी को लाजमी सब्सक्राइब कीजिए और बेल बटन भी प्रेस कीजिए ताकि हमारी आने वाली मजीद मालूमात से भरपूर वीडियोस आप तक पहुंच सके जापान को जापानी जबान में नेपो कहते हैं जिसका मतलब है चढ़ते सूरज की सरजमीन नाजरीन आपके इल्म में इजाफा करता चलूं कि इस कुरा अर्ज पर सबसे पहले सूरज जापान की सरजमीन पर ही चमकता है जापान एशिया के इंतहा म शरक में जजीर के एक लंबे सिलसिले पर मुश्त मिल है जो शुमाल से जनूब की तरफ फैले हुए जापान 14125 जजर पर मुश्त मिल है जो एशिया के बहर अल कहल के साहिल के साथ फैले हुए हैं जापान का कुल रकबा 3779 75 मुरब्बा किलोमीटर है जापान के पास 2975 किमी पर दुनिया का छठा सबसे तवील साह है अपने दूरदराज के जजीर की वजह से जापान के पास दुनिया का आठवां सबसे बड़ा खुसूसी इक्त सादी जोन भी है जापान की आबादी तकरीबन 12 करोड़ 50 लाख है जिसमें से तकरीबन 12 करोड़ 8 लाख जापानी शहरी हैं बाकी गैर मुल्की बाशिंदों की एक छोटी सी आबादी बनती है टोक्यो जापान का दार हुकूमत और सबसे बड़ा शहर है टोक्यो को 23 तहसीलों में तकसीम किया गया है जिसमें से हर एक का इंतजाम एक अलग शहर के तौर पर चलाया जाता है आलमी मशियल में अपनी मौजूदा अहमियत के पेशे नजर इसे न्यू यार्क और के साथ दुनिया के तीन मराकर में शुमार किया जाता है जापान दुनिया की आलमी ताकतों में से एक मुल्क है अगर दिलचस्प हका की बात की जाए तो जापान में पहली जमात से छठी जमात तक बच्चों को अखलाक यात का मजमून पढ़ाया जाता है जिसमें उन्हें रोज मरा के मामलात और लोगों के साथ बर्ताव की अहला कित के बारे में समझाया और बताया जाता है जापान में तसवर यह किया जाता है कि इन छोटे बच्चों की तालीम का मकसद इनकी तरबियत और इनकी शख्सियत की तामीर है जापानी दुनिया की अमीर तरीन कमों में शुमार होते हैं मगर इनके घर में कामकाज के लिए नौकरों का कोई तसवर नहीं पाया जाता घर में रहने वाले तमाम अफराद घर के जिम्मेदार होते हैं जापानी बच्चे रोजाना अपने उजा के साथ मिलकर अपने स्कूल की जाड़ पच और सफाई सुथरा करते हैं इस मश का मकसद इन्हें लाकी और अमली तौर पर सफाई पसंद बनाना होता है जापान में हर बच्चा अपना टूथपेस्ट स्कूल साथ लेकर जाता है स्कूल में खाने पीने के बाद इनसे दांत साफ करवाए जाते हैं ताकि वह बचपन से ही अपनी सेहत का ख्याल रखने वाला बने जापान के एक अजीबोगरीब रुहान के तहत कम उमर खवातीन अपने मुंह में टेढ़े मेढ़े दांत लगवाना पसंद करती हैं दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली रेलवे लाइन टोका इडोज कासन की आमद में ज्यादा से ज्यादा आधा मिनट ताहीर हो सकती है अगर ट्रेन 5 मिनट ताहीर से पहुंचे तो रेलवे कंपनी मुसाफिरों को ताहीर के सबूत के लिए सर्टिफिकेट फाहम करती है और अगर ट्रेन सिर्फ ला घंटा भी ताहीर से पहुंचे तो अखबार इस खबर से भर जाते हैं अगर मजहब की बात की जाए तो जापान का अहम तरीन मजहब संतो मत कहलाता है जिसको अंग्रेजी में सिंटो इजम कहा जाता है दीगर मजहब में बुध मत ईसाइयत और इस्लाम है इस्लाम यहां कम तादाद में मौजूद है लेकिन यहां पर कुछ बड़े शहरों में मसाजिद जरूर वाक हैं 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के शहर हिरोशिमा पर लिटल बॉय नामी एटम बम गिराया था दुनिया के इस पहले जो हमले में तकरीबन 140000 अफराद हलाक हुए थे जबकि अनगिनत अफराद इस सदमे से सालों तक नहीं निकल सके लिटिल बॉय का फटना था कि जमीन पर 600 मीटर तक का इलाका पलक जपने के साथ ही तबाही का मंजर पेश करने लगा और देखते ही देखते 140000 अफराद मौत की आगोश में चले गए हिरोशिमा पर जोहरी बम के सिर्फ 3 दिन बाद 9 अगस्त को जापान के एक और शहर नागासाकी पर दूसरा जोहरी बाम फीट मैन गिराया गया जिसके नतीजे में लगभग 74000 अफराद लुकमा अजल बने जापान के दोनों शहरों में एटमी हमले के सबब हर सोता बकारी फैल गई थी और जो लोग धमाके और खौफनाक आग से बच गए थे वह ताबकाब कारी से मुतासिर लोग या तो कैंसर में मुब्तला हुए या ल्यूकेमिया जैसी बीमारियों ने उन्हें आगरा दोनों शहरों में इन बीमारियों में मुब्तला मरीजों की तादाद में कई गुना इजाफा हो गया था एटमी हमलों के नतीजे में जापान को शदीद तबाही और बर्बादी का सामना करना पड़ा आखिरकार 15 अगस्त 1945 को जापान को हथियार डालना पड़े जिसके नतीजे में दूसरी जंगे अजीम अपने तता को पहुंची अगर हुकूमत की बात की जाए तो जापान में पार्ली मानी जम हूरिया है मगर यह मुल्क शहनशाह जापान की मलकीत है शहनशाह मोअज्जम की रिहाइश जापानी शाही महल में है अमेरिका चीन और जर्मनी के बाद जापान अमू जीडीपी के लिहाज से दुनिया की चौथी बड़ी मशियल है और पीपीपी की तरफ से चौथी सबसे बड़ी है दुनिया की चंद बड़ी कारोबारी कंपनियां जैसे गलक में तकरीबन 12 लाख किलोमीटर सड़कें हैं जिनमें 10 लाख किलोमीटर शहर कस्बे और गांव की मकामी सड़कें 130000 किलोमीटर सूबा जाती सड़कें 54473 6 किमी कौमी शहरा और 7641 किमी कौमी एक्सप्रेसवे शामिल है बरल कहल की रिंग ऑफ फायर के साथ होने की वजह से जापान काफी हद तक जलजल सुनामी और आतिश विषन की जत में है 2016 के आलमी रिस्क इंडेक्स की मुब इसमें कुदरती वफात का 7वां सबसे ज्यादा खतरा है जापान में 111 फाल आतिश विशा हैं तबाह कुन जलजले अक्सर सुनामी के नतीजे में हर सदी में कई बार आते हैं 1923 के टोक्यो जलजले ने 140000 से ज्यादा लोग मारे थे मजीद हालिया बड़े जलजले 1995 का अजीम नशीन जलजला और 2011 का तो होको जलजला है जिसने बड़ी सुनामी को जन्म दिया था दोस्तों जापान के बारे में अभी बहुत सी मालूमात है जो हम आपको आइंदा किसी वीडियो में बताएंगे आपसे गुजारिश है कि आप इस वीडियो को लाइक करें और कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दीजिए और इस वीडियो को अपने दीगर दोस्तों के साथ नेक्स्ट वीडियो में किसी नए मुलक की शहर के साथ तब तक के लिए अल्लाह हाफिज टेक केयर

Write A Comment

Exit mobile version